Tuesday, 21 April 2015

Yuvraj Singh in IPL 2015

                                                Yuvraj Singh in IPL 2015

बेंगलुरू। भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित सितारों में से एक युवराज सिंह इस आईपीएल सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। युवराज सिंह को दिल्ली की टीम ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा है। लेकिन आपको यह सुनकर हैरत होगी कि जिस वक्त युवराज के नाम पर करोड़ों की बारिश हो रही थी उस वक्त युवराज सिंह सो रहे थे। जीवनसाथी.com  www.jeevansathi.com/रजिस्टर पाइए अपना जीवनसाथी मुफ्त रजिस्टर करे! Ads by Google आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी की टैगलाइन से युवराज सिंह बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। युवराज सिंह ने कहा कि इस टैगलाइन का मुझपर कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी से नहीं कहा था कि मुझे इतने पैसे दे। युवराज सिंह ने कहा कि जिस वक्त आईपीएल की नीलामी चल रही थी उस वक्त मैं सो रहा था। मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि मुझे कितने रुपए में खरीदा जाएगा और ना ही मैंने किसी से कहा था कि मुझे इतने पैसे दिये जाए। मुझे जो भी पैसे दिये जाते मैं उस पैसे में आईपीएल में खेलता। वहीं टीम इंडिया में अपनी वापसी पर युवराज सिंह ने कहा कि मैं अपने खेल का पूरा आनंद ले रहा हूं। मैं इस वक्त कुछ भी नहीं सोच रहा हूं, फिलहाल मैं यह सोचता हूं कि दिल्ली की टीम आईपीएल में कैसे बेहतर प्रदर्शन करे। वहीं उन्होंने कहा कि गैरी कस्टर्न के साथ उनके संबंध आज भी वैसे ही हैं जैसे वह भारतीय टीम के कोच थे।

Read more at: http://hindi.oneindia.com/news/sports/cricket/when-yuvraj-singh-was-sold-the-costliest-player-in-ipl8-he-was-sleeping-351551.html

No comments:

Post a Comment